Skip to content

कुछ बातें

     

    कुछ बातें

     

    ‘हम चाहते ही नही है उसे समझना
    हम उसे इग्नोर कर देते है’
    कई लोगों को देखा है जो अपनो की कद्र ही नही करते.
    सामने वाला चाहता है की उनके साथ में बैठ कर बात की जाये, वक़्त गुजरा जाये, अपनी प्रॉब्लम शेयर की जाये, लेकिन वो इग्नोर कर देते है.

    कही कही इंसान में एक चीज़ होती है..
    गुरुर, आना, ईगो प्रॉब्लम…

    रिश्तों मैं ईगो नहीं होना चाहिये.
    सिर्फ और सिर्फ समर्पण होना चाहिये.
    अपने रिश्तों को इग्नोर मत कीजिये
    अगर कोई प्रॉब्लम है तो उसे सॉर्ट आउट की जीये, वक़्त दिजीये, आप इक़दूसरे की कद्र कीजिये.
    अपनी हर चीज शेयर कीजिये.
    दुख बाटने से कम होता है और
    खुशी बाटने से बढ़ जाती है.
    तो क्या आप आपने दुख को कम नही करना चाहते..
    “कद्र कीजिये…. इज्जत कीजिये”
    क्या पता कल हो ना हो.…

     

     

     

    ~*~

    Rahul
    Latest posts by Rahul (see all)